
एडिशनल सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में चला अभियान
चन्दौली/सकलडीहा

क्षेत्र के अवैध हॉस्पिटलों की जांच के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की।इस दौरान आधा दर्जन हॉस्पिटलों की जांच कर कागजात व व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया।जहा कुछ को चेतावनी तो एक को बगैर रजिस्ट्रेशन व डॉक्टर के संचालित होने सील कर दिया।
एडिशनल सीएमओ डॉ. आरबी शरण व सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बा स्थित शिवांश चाइल्ड केयर,शिवम हास्पिटल,डॉ. सरकार हास्पिटल व चहनियां के सारनाथ हास्पिटल व राहत क्लिनिक पर छापेमारी कर रजिस्ट्रेशन व डॉक्टर की जांच की।जिसमे डॉ. सरकार के यहा न तो चिकित्सक पाए गए न ही हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन मिला।जिसपर टीम ने डॉ. सरकार हास्पिटल को सील कर दिया।वही कुछ हॉस्पिटलों पर आयुर्वेदिक का रजिस्ट्रेशन करा कर अंग्रेजी दवा रखने पर चेतावनी देते हुए रजिस्ट्रेशन कराने को निर्देशित किया गया।वही अन्य क्लिनिक व हास्पिटल में कुछ कमियां पाए जाने पर उसको दुरुस्त करने की हिदायत दी गई।डॉ.आर बी शरण ने बताया कि अवैध पैथालॉजी व हॉस्पिटलों की जांच आगे भी चलती रहेगी।जांच के दौरान हास्पिटल संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।