chandauli news : आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष संतोष पाठक, पार्टी ने जताया दोबारा भरोसा
चंदौली में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद पर संतोष पाठक को दोबारा नामित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संजय सिंह ने संतोष पाठक को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक को उनकी आम आदमी पार्टी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, जुझारूपन और पार्टी को खड़ा करने में कड़ी मेहनत को देखते हुए संगठन ने दोबारा मौका दिया है।
संतोष पाठक के नाम की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि संतोष संतोष कुमार पाठक एक क्रांतिकारी, जुझारू और ईमानदार अधिवक्ता के रूप में जाने जाते हैं। वे आम आदमी पार्टी से अन्ना आंदोलन के समय से ही जुड़े हैं। जिले में जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो संतोष पाठक पार्टी के पहले सदस्य बने। तब से लेकर संतोष पाठक लगातार आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। विगत एक साल से संतोष कुमार पाठक आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं, उनके जिला अध्यक्ष रहते आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक चकिया तहसील के शहाबगंज ब्लॉक के अमांव गांव के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सकलडीहा तहसील के दिघवट ग्राम में रहकर हुई। उन्होंने सकलडीहा इंटर कॉलेज से साइंस साईड (मैथ ग्रुप) से इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बीए, एमए (अंग्रेजी) व एलएलबी किया।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी, मिलनसार व्यक्तित्व, बेहद जुझारू व क्रांतिकारी विचार रखने वाली अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने जनपद न्यायालय भवन व मुख्यालय भवन निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने 5 साल 4 माह 28 दिन लगातार अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जिला मुख्यालय भवन और न्यायालय भवन के लिए संघर्ष किया।