पीडीडीयू
पीएल मिश्र
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी आरक्षक द्वारा डीडीयू मंडल में आरोग्य जीवन के 75वां फीट राइज रन का आयोजन किया गया।
75 में फिट राइस रन के इस आयोजन को एडीआरएम डीडीयू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जिसमें डीडीयू मंडल के आरपीएफ के लगभग 80 जवानों ने भाग लिया।
यह पांच किलोमीटर की दौड़ मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू कार्यालय से प्लांट डिपो कारखाना गेट से होते हुए बाकले स्टेडियम ग्राउंड तक पहुंची जिसमें डीडीयू मंडल के आरपीएफ जवानों ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जतिन बी राज, सहायक सुरक्षा आयुक्त हरिनारायण राम , प्रभारी निरीक्षक डीडीयू पोस्ट प्रदीप कुमार रावत , निरीक्षक रंजीत कुमार,ब्रजेश कुमार, विजय तिवारी, जावेद अहमद , आर के कच्छवाहा, नाथुन मांझी व अन्य जवानों ने दौड़ में भाग लिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी द्वारा इस प्रकार के आयोजनों पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जतिन बी राज ने बताया कि इस प्रकार से के आयोजनों से जवानों को फिट रखा जाता है जिससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ती है क्योंकि जब हमारे जवान स्वस्थ रहेंगे तभी वह पूरी तरह अपनी सेवाएं दे पाएंगे कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए जवानों का स्वस्थ रहना नितांत आवश्यक है, वही एडीआरएम डीडीयू ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे हमारे सभी जवान फिट रहे और उनके कार्य क्षमता में लगातार वृद्धि होती रहे जिससे वह रेलवे को अपना सत प्रतिशत योगदान दे सकें जो की देते भी हैं।