जिले

विश्व पर्यटन दिवस : ईको टूरिज्म को दे रहे बढ़ावा दे रहे जिलाधिकारी निखिल फुंडे, अंग्रेज ने भजन गाकर लुट ली महफ़िल

Chandauli news : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग चंदौली की तरफ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राजदरी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक अंग्रेज ने हिंदी भजन गाकर महफ़िल लूट ली. इस दौरान ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही 50 छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर राजदरी देवदारी के लिए रवाना किया.

विदित हो कि चंदौली में गठित युवा पर्यटन क्लबो में से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीघवट सकलडीहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा एवं पं कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज के 50 विद्यार्थियों को विश्व पर्यटन दिवस के स्लोगन ग्रीन इन्वेस्टमेंट के तहत जनपद चंदौली के राजदारी एवं देवदारी जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को जिलाधिकारी निखिल फुंडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि दुनिया भर में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. विश्व पर्यटन दिवस दुनिया भर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है.  युवा पर्यटन क्लब का गठन स्कूली बच्चों में पर्यटन के प्रति जागरूकता तथा पर्यटन स्थलों के प्रति उत्तरदायी व्यवहार अपनाने के लिए किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को पर्यटन संबंधित लोगों का टी शर्ट वितरण किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?