Ghazipur news: चर्चा में बना शेरपुर का रंजीत मोबाइल सेंटर, चोरी का मोबाइल हुआ बरामद

– Advertisement –
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द चट्टी पर रंजीत मोबाइल सेंटर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे कि विगत दिनों एक पत्रकार की मोबाइल उसके घर से गायब हो गई थी जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा संबंधित थाने को दी गई थी। इसी क्रम में पुलिस मोबाइल की खोज में लगी थी। जरिए सर्विलांस पता चला कि चोरी की मोबाइल शेरपुर खुर्द निवासी शमसुद्दीन का पुत्र समीम चल रहा है। पुलिस ने जब शमीम से इस मोबाइल के बारे में जानकारी ली तो शमीम ने बताया कि यह मोबाइल मैंने सात हजार में रंजीत मोबाइल सेंटर से खरीदा है। यह सेंटर जो रंजीत शर्मा चलता है। सूत्रों की माने तो रंजीत शर्मा इस काम में लंबे समय से लगा हुआ है। वह मोबाइलों का पासवर्ड बदलना और उनके मोबाइल डेटा का डिलीट करने का भी काम करता है। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब मुहम्मदाबाद थाने की पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल को मुहम्मदाबाद थाने जमा करने की बात कही तो रंजीत मुहम्मदाबाद जाने की बजाय समीम को लेकर शेरपुर पुलिस चौकी निकल गया।
– Advertisement –