Durga puja : आस्था व श्रद्धा के साथ दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन
Chandauli news : दस दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र का त्योहार मंगलवार रात शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. इस अवसर पर विजयादशमी की संध्या पूजा पंडालों से ढोल, नगाड़ा, बैंजू के साथ जुलूस निकली गई. बुधवार को काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु झूमते तथा जयकारा लगाते निकट के जलाशयों में पहुंचे जहां आस्था के साथ मां भवानी को अंतिम विदाई दी.
चन्दौली के नगर पंचायत, मुगलसराय, पड़ाव चकिया सकलडीहा चहनियां,बलुआ,पड़ाव, चन्दासी, सैयदराजा, शहाबगंज, इलिया समेत जिले भर के तमाम हिस्सो में विभिन्न समितियों की ओर से शारदीय नवरात्र की प्रतिमा साथापित कर पूजा अर्चना किया गई. इस अवसर पर कई पूजा पंडालों में रात्रि जागरण और भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. आयोजन में खलल न पड़े इसे देखते हुए चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिले भर में ज्यादातर जगहों पर सकुशल प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया.
बबुरी क्षेत्र के ग्राम सभा हसनपुर कम्हरियॉ में लगभग 40 वर्ष दुर्गा पुजन महोत्सव मनाया जाता है. सप्तमी से ही मां दुर्गा का पूजा हवन आरंभ हो जाता हैं. दसमी को मंगलवार दिन हो जाने के कारण मूर्ति विसर्जन बुधवार को धूमधाम से प्रशासन के सहयोग और पुरे कमेटी के साथ मूर्ति विसर्जन नदी में किया गया. दुर्गा पुजा समिति के प्रबंधक चंन्द्र भुषण मिश्रा ने सभी स्थानी लोगों को सहयोग के लिए आभार जताया. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष आनंद कुमार, उपाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, सुजित यादव, नरसिंह चदन बिनोद अभय अवधेश सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
वहीं सदर ब्लॉक के धरौली गांव में भवरही नवयुवक मंगल दल की तरफ से दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापित की गई थी. बुधवार को श्रद्धा के साथ प्रतिमा को विदाई दी गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु डीजे रथ पर थिरकते दिखे. अंततः तालाब में प्रतिमा को विसर्जित किया गया. इस दौरान स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रही.