Blogचंदौली

एक ही रंग के बैग की वजह से यात्री ले उतरा गलत बैग,आरपीएफ ने की मदद, लौटाई पीड़ित यात्री का सामान

चन्दौली/पीडीडीयू


गाडी संख्या 12505 नार्थ ईस्ट एक्स्प्रेस में यात्रारत यात्री रजत श्रीवास्तव का बैग उसी ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्री ने अपने बैग के ही साथ उनका बैग भी हड़बड़ी में उतार लिए। तब तक रजत ने रेल मदद पोर्टल पर मदद की गुहार लगाई। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से दूसरे यात्री को खोजे जो खुद भी परेशान थे अपने पास एक ही तरह का दो बैग देखकर जो उनके पास गलती से आ गया था। आरपीएफ के किए पहल से रजत को उनका बैग उन्हें वापस मिल गया जिसके लिए रजत आरपीएफ का आभार प्रकट किए और बताया की वह अपने परिवार के लिए नए कपड़े खरीदकर इस बैग में ले जा रहा था जिसके गुम होने से वाह बहुत दुखी था पर आरपीएफ की मदद से उन्हें अपना ट्रॉली बैग आपस मिल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?