जिले

युवा देश के भविष्य   मतदान करके रखेंगे विकसित भारत का नींव – भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी

– Advertisement –

सकलडीहा संवाद।
कस्बा स्थित एक निजी विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा चंदौली द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे। नवमतदाता सममेलन की शुरूवात भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। देश भर में नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुवल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि युवा आज अमृतकाल खण्ड में मतदाता बना है जो आने वाले देश के आज़ादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कई बार मताधिकार का प्रयोग करके देश की दिशा और दशा तय करेंगे युवाओं को 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। युवा देश की दिशा व दशा के लिए मतदान करके भारत को आत्म निर्भर बनाने और युवा डिजिटल क्रांति को उर्जा देने का काम कर रहे है ।

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश आज युवाओं के नेतृत्त्व में काम कर रहा है युवाओं का विकसित भारत के निर्माण में अहम योगदान है देश में मोदी सरकार ने तीन तलाक , नारी शक्ति वंदन अधिनियम, आर्थिक आरक्षण 10% देकर गरीबों का उत्थान और मोदी सरकार ने देश के तरक्की में योगदान दिया है जब पूर्ण बहुमत की सरकार होती है तो सरकार की नीति और नियत सही होती है आने वाले समय में भारत की आर्थिक स्थिति 7 मिलियन डालर को पार कर जायेगी। मेरा युवा भारत संगठन से 3 महीने में 1 करोड़ युवा जुड़कर इतिहास रचने का काम किया है ।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, अजीत पाठक , भानु प्रताप सिंह, शशिधर चौबे, अमित सिंह, शैलेंद्र पाण्डेय, रितेश तिवारी, रमाशंकर खरवार, अमित तिवारी, अमित सैनी, आशीष सिंह, सुखदेव राजभर, जितेंद्र, मुरली, जसवंत, मोनू,सूरज पाण्डेय , मुसाफ़िर प्रजापति सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?