जिले

Chandauli news : SAM हॉस्पिटल में लगा मेगा हेल्थ कैंप, 225 मरीजों का हुआ मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण और ईलाज

Chandauli news : चंदौली नगर के वार्ड नम्बर गांधी नगर स्थित एसएएम हॉस्पिटल में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी मनोरमा देवी ने फीता काटकर किया. इस दौरान जनरल एण्ड लैस्क्रोपिक सर्जन एमबीबीएस एवं एमएस डॉ सैयद गजम्फर इमाम, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ आजमी जहरा, जनरल फिजिशियन डॉ एमके कुशवाहा सहित अन्य स्वास्थ कर्मियों ने 225 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गई। इसके अलावा उचित सलाह दिया.

डॉ सैयद गजम्फर इमाम ने बताया कि शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों से सम्बंधित रोग, मानसिक रोग, गठिया, साइटिका, जोड़ों का दर्द, नींद न आना, बुखार होना, मिर्गी, थाइराइड, झटके आना आदि रोगों की जांच की गई. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, सफेद पानी का आना, मासिक धर्म आने पर पेट में दर्द होना, गर्भाशय में सूजन, बार बार गर्भपात होना, गर्भ न ठहरना गर्भाशय में गांठ आदि का परीक्षण किया गया. बच्चों के सभी प्रकार के रोगों की भी जांच की गई. 

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में हर्निया, पित्त के थैली में पथरी, स्तन की गांठ, अपेंडिक्स आदि की सर्जरी ओपेन, दूरबीन विधि से सफल परीक्षण व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. कहा कि शिविर में हाई ब्लड शुगर वाले गम्भीर मरीजों के पूरे शरीर की जांच निशुल्क की गई. इस मौके पर मोबिन हसन, जीशान हैदर, मिश्म अब्बास उर्फ आशू, आनन्द सिंह, हाजी शाहमुहम्मद, शिवशंकर अग्रहरि, नरायनदास जायसवाल, रियाज अहमद, बबलू, राजीव अग्रहरि, जैगम, रहमत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?