जिले

Ghazipur news: मरदह डकैती मामले में चौबीस घंटे में खुलासा करने पर व्यापारियों ने थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी को किया सम्मानित

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

मरदह।जनपद के व्यापारियों ने मुलाकात कर डकैती मामले के चौबीस घंटे के अंदर सफल अनावरण होने उपरांत कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया।इस दौरान उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में
पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्रम् भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण कर प्रशंशा व्यक्त किया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने भी व्यापारियों का स्वागत किया।मुलाकात के अवसर पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और अपना सुझाव भी दिया,वहीं व्यापारियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक से अपनी बात रखते हुए कहा कि जब वह लोग शाम को दुकान बंद करके घर जाते हैं तो संभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए,थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी -अपनी दुकान के सामने प्रकाश का उचित प्रबंध करें लगाएं।यदि सम्भव हो तो सीसी कैमरा भी जरूर लगाएं। थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता है।अगर किसी भी व्यापारी को कोई समस्या आए तो उन्हें तुरंत सूचना दें।समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करेंगे।वहीं व्यापारियों ने बीते 18 दिसंबर की मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र के पंसेरवा चट्टी स्थित स्वर्णकार की दुकान का शटर तोड़कर नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी/डकैती के मामले का चौबीस घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दो बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मारकर व तीन अन्य को नगदी सहित आभूषण सहित गिरफ्तार करने पर
थाना प्रभारी‌ बागीश विक्रम सिंह,चौकी इंचार्ज मटेंहू ओमकार तिवारी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम् भेंट व प्रशंसा पत्र देकर उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष रंजीत वर्मा,मुकेश वर्मा,विनोद वर्मा,भाजपा नेता प्रवीण पटवा,ग्राम प्रधान अरशद अहमद,रामकेश यादव,अनील वर्मा,रवि प्रताप सिंह,डा.अवधेश‌‌ भारती,सुमंत वर्मा,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

साभार पत्रकार राहुल सिंह मरदह

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?