09.12.2023 दिन शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के सभी न्यायालयो एवं विभागों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों/वादों का होगा निस्तारण।
चन्दौली

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली श्री सुनील कुमार (IV) के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में सोमवार को शाम 4:30 बजे से तहसील सभागार सदर तहसील चन्दौली में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, मनोज बर्नवाल अग्रणी जिला प्रबन्धक (एल.डी.एम.), पंकज कुमार, मुख्य शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, अमित शर्मा फिल्ड आफिसर स्टेट बैंक आफ इण्डिया, तथा मिडिया से पंकज तिवारी आज प्रेस, आनन्द सिंह ब्यूरो प्रमुख राष्ट्रीय सहार, जावेद अंसारी ब्यूरो जनसंदेश, खुर्शीद आलम ब्यूरो जनवार्ता आदि उपास्थित रहे।

पूर्णकालिक सचिव महोदय द्वारा यह बताया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चदौली के तत्वाधान मे दिनांक 09.12.2023 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे मोटर दुर्घटना प्रतिकार दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भुमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जयेगा। सचिव महोदय द्वारा उपस्थित मिडिया व बैक कर्मी को उपरोक्त सभी वादों जो राष्ट्रीय लोक अदालत मे लगाये जातें है उन पर प्रकाश डाला तथा सभी को विस्तृत जान कारी दी गयी। उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के तत्वाधान मे 09.12.2023 दिन शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के सभी न्यायालयो एवं विभागों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों/वादों का निस्तारण कराकर प्रभावित लोगो को लाभांवित किया जायेगा।