Chhath puja : उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भाजपा नेता सुर्यमुनी तिवारी लोक मंगल की कामना की
Chandauli : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए आधी रात से व्रतियों का जमावड़ा तालाबों, नहरों के घाटों पर होने लगा. सभी अपने वेदियों के पास इकठ्ठा होने लगी सूर्योदय होते हुए व्रतिय महिलाओं एवं उनके परिजन सूर्य देवता को अर्घ्य देने लगे.
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बबुरी स्थित पोखरे पर आयोजित छठ पूजा मेले का निरीक्षण किया. साथ ही व्रती महिलाओं के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया व छठी मईया से लोक कल्याण की कामना की. छठ पूजा उत्तर भारत का पारंपरिक त्योहार है जो आज पूरे विश्व में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है.
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, पूर्व प्रधान दिनेश जायसवाल, पूर्व प्रधान बसंत लाल गुप्ता, गया सिंह, शैलेश जायसवाल, अंकित केशरी, साधु जायसवाल, सुनील सिंह, झामर सिंह, विजय केशरी, श्रीप्रकाश सोनकर सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे.