जिले

Chandauli news : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का बड़ा आरोप, PDA को मताधिकार से वंचित करने का हो रहा षड्यंत्र, अपने नेताओं को भी दी नसीहत, देखें वीडियो…

Chandauli news : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर-11 स्थित पोलिंग बूथ पहुँचे.जहां बीएलओ द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य के दौरान मतदाता सूची का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे मतदाता सूची में लोगों के नाम के आगे लाल निशान पाया. खास बात यह है कि लाल निशान वाले सभी मुस्लिम, यादव और दलित समुदाय से जुड़े लोगों के है. आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के लोगों का नाम काटने की गहरी साजिश व षड्यंत्र रची जा रही है. ताकि ये लोग संविधान द्वारा दिए गए मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित रह जाएं.

पूर्व विधायक मनोज ने मतदाता सूची में दर्ज कुल 265 लोगों के नाम को काटने के बाबत लगे टिक को दिखाया. जिसमें अधिकांश नाम मुस्लिम समुदाय के थे. इसके अलावा दलितों व यादव मतदाताओं को लक्ष्य कर उनके नाम की निशानदेही की गई थी. एक सूची में कुल 265 लोगों के नाम पर लगे टीक को पूर्व विधायक ने दिखाया और इसे बड़ी साजिश करार दिया. बीएलएओ से जब इस बाबत जवाब-तलब किया तो बीएलओ द्वारा उन्हें टिक लगे मतदाता सूची प्राप्त होने की बात कही. यह टीक किसके द्वारा लगाया गया है उसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने इस घटनाक्रम की गंभीरता से लोगों को अवगत कराते हुए सत्ता पक्ष पर पड़ा आरोप लगाया. कहा कि भाजपा संविधान व लोकतंत्र द्वारा आम नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों का दमन करने पर तुली है. आरोप लगाया कि एक विधानसभा से 20 हजार मतदाताओं का नाम काटने का लक्ष्य भाजपा ने रखा. यानी एक लोकसभा क्षेत्र से एक लाख वोट जो समाजवादी पार्टी के हैं, उन्हें काटने की सुनियोजित योजना है.

इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के उन तमाम पदाधिकारियों व नेताओं से आग्रह किया कि टिकट की मांग में कतारबद्ध होने से पहले अपने-अपने बूथों की स्थिति को जरूर देखें. क्योंकि इस तरह के षड्यंत्र से बड़ी संख्या में मतदाताओं को वोट से वंचित करने की योजना पर सत्ता पक्ष काम कर रहा है. यदि समय रहते सजग नहीं हुए तो देश का संविधान व लोकतंत्र दोनों को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. साथ ही लोगों को भी आगाह किया कि सभी समाजवादी साथी अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची का पुनर्लोकन करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?