Chandauli news : प्रवीन्दर यादव हत्याकांड के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Chandauli news : दीपावली की रात को मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद मारपीट में घायल प्रवीन्दर यादव (19 वर्ष) की मौत के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को बबुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बबुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बनौली चट्टी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि इस मामले पुलिस ने 5 अभियुक्तों को पहले ही जेल भेज दिया है.
बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र के डीघवट गांव में दुकान के पास जुआ खेल रहे लोगों द्वारा परविंदर यादव नाम की एक व्यक्ति के साथ कहासुनी होने के बाद वहां मारपीट होने लगी. लाठी डंडे से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल परविंदर को लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
मृतक के भाई और मारपीट में घायल अजय यादव ने बताया था कि की हम लोग दिया जलाकर आ रहे थे. तभी जुआ खेल रहे लोगों से रास्ता देने के बाद आपस में कहासुनी हो गई, इसी के दौरान वहां इकट्ठा लोग लाड़ी और डंडे से मारने लगे. जब हमने रोका तो हमें भी मार दिया. वहीं हमारे भाई को बुरी तरह मार कर तालाब के किनारे ले जाकर फेंक दिया.
मामले की सूचना मिलते ही बबुरी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर आ पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आगे की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के क्रम में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं घटना में शामिल दो अन्य फरार अभियुक्तों अमन (27) व धर्मेंद्र (38) को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बनौली चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.