
चंदौली/चहनिया

ग्राम सभा कांवर स्थित मां महालक्ष्मी महडौरी देवी मंदिर में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कांवर गांव को मूलभूत सुविधाओं से सिंचित करने का आश्वाशन दिया । राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार गांव में पहुँची साधना सिंह का प्रधानपति गृजेश सिंह व ग्रामीणों ने स्वागत किया ।

सर्वप्रथम गांव में गंगा किनारे मां महालक्ष्मी महड़ौरी देवी का दर्शन पूजन किया । इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि गांव में विकास कराने के लिए महिला प्रधान धीरज सिंह को कई बार पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । विकास की जो धारा ग्राम प्रधान द्वारा गांव में दिख रही है वह सराहनीय है । अब इस गांव को और भी मूलभूत सुविधाये प्रदान किया जायेगा । विकास का जो भी खाका तैयार होगा उसे चुनाव बाद धरातल पर उतारा जायेगा । कहा कि आपलोग भाजपा की सरकार बनाइये । विकास तो वैसे ही आपके दरवाजे आयेगी । अंत मे उन्होंने लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीटो से सरकार बनाने की अपील किया। इस मौके पर प्रधानपति गृजेश सिंह, अतुल सिंह, रामसूरत राम, विजय राम, पनारु राय, जयप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, मोनू निषाद, जितेंद्र निषाद, सतीश गुप्ता, विजय गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, वीरेंद्र पांडे, बेचई राम, इदरीस अली, कपिल देव सिंह, संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।