गाजीपुर

नंदगंज-चोचकपुर मार्ग की दशा पूरी तरह से हुई जर्जर

  • कीचड़ व गंदे पानी से होकर जल लेने जा रहे कांवरिए

नंदगंज। नंदगंज से चोचकपुर जाने वाले मार्ग पर अनेकों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते इस बारिश के समय में पानी भर जाने से उस गंदे पानी से होकर कांवड़ियों को गुजरना पड़ रहा है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क पर जलभराव और गंदगी से पैदल चलना भी दुश्वार है। इसी गड्ढायुक्त मार्ग से कावंड़ियों को गंगाजल लेने हेतु मौनी बाबा धाम चोचकपुर आना जाना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़िये कीचड़ में गिरकर चोटिल भी होते हैं। कांवड़ यात्रा की शुरुआत के दौरान डीएम ने अधिकारियों को मार्ग दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन सड़क पर गड्ढे को भरने का अब तक कोई कार्य नहीं किया गया।

नंदगंज से 400 मीटर तक तो सड़क की स्थिति बेहद ही खराब है। जिसके चलते डीएम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। वैसे नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ से बेलासी मोड़ तक जगह-जगह बने गड्ढों को दुरूस्त कराने की लगातार मांग उठाई जाती रही है। जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में कई बार कहा जा चुका है, इसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम साहिबा का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?