Chandauli news: ज्वेलरी की दुकान में चोरी, लाखों के माल पर हाथ किया साफ, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे
Chandauli news : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर में बीती रात चोरों ने दुकान का रोशनदान तोड़ दाखिल हुए चोरों ने लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बाजार के बीच में इस तरह की वारदात हो गयी और किसी को कानों कान खबर नही लगी. गुरुवार को दुकानदार जब दुकान पर पर गया तो दुकान में सब अस्त ब्यस्त पडा था. लॉकर खुला पड़ा देख सन्न रह गया. देखा तो सब समान गायब था. पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
विदित हो कि बरठी गांव के रामेश्वर सेठ का रामज्वेलर्स के नाम से स्टेशन पर दुकान है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार को वह नित्य की भांति दुकान बन्द कर घर चला गया. सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर सब अस्त ब्यस्त था. बताया कि रोशनदान तोड़कर उसके सहारे चोर अंदर घुसे है. दुकान में रखा पांच किलो चाँदी, 50 ग्राम सोना, चाँदी का सिक्का, 5 चांदी गिलास, 4 चांदी कटोरी, 12 पान, 12 सुपाड़ी व 6 चांदी का नारियल ले गए. सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.