Blogचंदौलीराष्ट्रीय

आप भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व की सभी नारी शक्ति के प्ररेणा- दर्शना सिंह

चकिया/चंदौली
बीते 5 अक्टूबर को शिलांग से गुजरात जाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 50 महिला जवान 25 बाइक से निकली हुई हैं। 13 की शाम ग्रुप सेंटर चंदौली में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक कैलाश सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक आईपीएस दलजीत सिंह, आईजी लखनऊ मध्य सेक्टर सतपाल रावत व डीआईजी राकेश कुमार ने बैलून उड़ाया और हरी झंडी दिखाकर महिला बाईकरों को गुजरात जाने के लिए रवाना किया वहीं ग्रुप सेंटर के परिसर में लगे लोह पुरुष सरदार भाई बल्लभ पटेल जी की प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने श्रध्दा सुमन पुष्प अर्पित किए।

दर्शना सिंह

सभी को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि आप सभी बेटियों पर हम सबको गर्व है। आपने बहुत ही कठिन बीड़ा उठाया है लेकिन आप सबके जज्बों से या पता चलता है कि निश्चय रूप से आप सभी को प्रेरणा देते हुए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात पहुंचकर एकता का संदेश देगी। आप भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व की सभी नारी शक्ति के प्ररेणा दे रही हैं। प्रधानमंत्री जी महिला शक्ति को राजनीतिक क्षेत्र में भी सशक्त बनाने के लिए नारी वंदन अधिनियम कानून पास करवाया। आने वाले समय में हमारी बहनों बेटियों को राजनीतिक क्षेत्र में 33% लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी नारी शक्ति को मजबूत व सशक्त करने के लिए अनेक अनेक योजनाएं चला रहे हैं। कल ही मुख्यमंत्री जी ने मिशन शक्ति 4 का शुभारंभ किया। आज बेटियों को परेशान करने वालों का स्थान जेल हैं। अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचता है और डरता हैं। मैंने सुना की आप शिलांग से चलकर गुजरात 40 जिलों से होते हुए 3291 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचेंगे तो मैं दंग रह गई। लेकिन हमें विश्वास है कि हमारी बेटियां अपने मजबूत हौसलों से पूरा कर लेंगे।
वही सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक दलजीत सिंह ने कहा कि यशस्विनी अभियान के तहत बीते 5 अक्टूबर से शिलांग से गुजरात जाने के लिए सीआरपीएफ की 50 महिला जवान 25 बाइकों से निकली हैं।31 अक्टूबर को गुजरात पहुंचेगी। एकतानगर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। वहीं समापन होगा।इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ के सतपाल रावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा नारीशक्ति सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ समन्वित रूप से जनता में जागरूकता को बढ़ावा देना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश में नागरिकों के बीच बालिकाओं को शोषण से बचाने एवं उन्हें उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करने तथा उन्हें शिक्षा के माध्यम से सामाजिक व वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु सीआरपीएफ द्वारा सीआरपीएफ ऑल इंडिया महिला मोटर साइकिल अभियान-2023 आयोजित किया जा रहा है।इस दौरान सीआरपीएफ महिला बाईकस दल को सफल यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए ग्रुप केन्द्र चन्दौली से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।इस दौरान ग्रुप सेंटर के डीआईजी राकेश कुमार, ग्रुप सेंटर चिकित्सा डीआईजी डॉ अब्दूल नजर , कमांडेंट श्याम सुन्दर , 95 बटालियन वाराणसी के कमांडेंट अनिल कपूर सहित सीआरपीएफ के जवान व सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?