पीडीडीयू
बुधवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण और स्टाफ द्वारा डीडीयू स्टेशन प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल,फुट ओवर ब्रीज, सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफॉर्म जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों को जागरुक किया गया कि बिना किसी उचित व पर्याप्त कारण के एसीपी/गाड़ियों की जंजीर न खींचे।
गाड़ियों के संचार साधनों में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करना कानूनी जुर्म है।जिसके कारण ऐसा करने वाले ब्यक्ति को जुर्माना या कारावास या दोनों की सजा से दंडित किया जा सकता है। इसलिए सुरक्षित यात्रा के लिए गाड़ियों को अनावश्यक न रोकें।साथ ही टोल फ्री न0 के बारे में भी जागरूक किया गया कि यात्रा के दौरान कोई परेशानी होती है तो उसकी सूचना रेलवे के टोल फ्री न0 139 पर दिया जा सकता है।
यात्रियों बको जागरूक किया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक सामान जैसे पटाखा, गैस सिलेंडर आदि साथ लेकर यात्रा न करे। साथ ही किसी भी अनजान ब्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं। यात्रियों को जागरूक किया गया कि ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा न करे अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।