Chandauli news : जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चला अभियान, संग्रहित किए गए नमूने…
Chandauli news : शासन के निर्देश पर जिले भर में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अभियान चलाया गया. इसी दौरान खाद्य पदार्थ पनीर पर विशेष अभियान चलाकर नमूना संग्रहण किया गया.
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनीर के 5 नमूने लिए गए है. जिसमें अलीनगर के आलमपुर से पनीर के 2, सिंघी ताली से पनीर 1, इलिया रोड चन्दौली से पनीर 1, G T रोड चन्दौली से पनीर 1 नमूने लिए गए. सभी संग्रहित पनीर के नमूने खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया गया. जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी. कार्रवाई के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया. कार्रवाई करने वाले टीम में सहायक आयुक्त आर.एल. यादव तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार, कुमार चित्रसैन एवं नेहा त्रिपाठी शामिल रहे.