चन्दौली/चहनियां
क्षेत्र के पलिया स्थित गांव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया । प्रधान प्रतिनिधि अतुल सिंह प्रिंस ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि दिव्या ओझा ने कूड़ा गाड़ी का फीता काटकर व पूजन अर्चन करके गांव में कूड़ा उठाने का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में गांव के आवास लाभार्थियों नीतू, प्रियंका, प्रधानमंत्री किसान सम्मान के लाभार्थी सन्तोष व दशमी को एवं अंत्योदय कार्ड के लाभार्थी तारा शंकर पाण्डेय ने अपने अनुभव का साझा किया । कार्यक्रम में प्रधामनंत्री की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगो को मुख्य अतिथि ने संकल्प दिलाया ।
इस दौरान दिब्या ओझा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री महोदय द्वारा भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमे लोगो को इसका लाभ भी मिल रहा है । प्रधान प्रतिनिधि अतुल सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर लाभार्थियों तक योजना पहुँचे । इसके लिए गांव गांव में कार्यक्रम,जनचौपाल आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी अनीश सिंह, प्रधान संजय कन्नौजिया, ग्राम सचिव मनोज कुमार, राजेश पाण्डेय, सतीश सिंह, बांके कन्नौजिया, विनय सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, राजनाथ यादव, शिवपूजन आदि उपस्थित थे ।