Ghazipur news: करड़ा संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, तीन महीने पूर्व हुई थी शादी
– Advertisement –
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के परमेठ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
तीन महीने पहले ही विवाह करके आयी नवयुवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
जानकारी के मुताबिक नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां निवासी तेतरी बिंद (20 वर्ष ) की शादी परमेठ निवासी राहुल बिंद के साथ आखिरी नवम्बर में हुई थी। मंगलवार को शाम को ग्रामीणों को पता चला कि राहुल की पत्नी की मौत हो गई है इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर, मृतका के मायके वालों को बुलवाया, मायके वालों ने दहेज हत्या के मामले में मृतका के सास ससुर पति सहित दो भाई के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। करंडा थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवायी की जायेगी।
– Advertisement –