Blogचंदौली

सेल्समैन से लूटी की गई नकदी, मोबाइल, सहित घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद


पिछले गुरुवार को वादी रमेश गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी धनेजा, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली द्वारा थाना बबुरी पर तहरीर दिया गया कि वादी परनपुरा चट्टी पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्स मैन हूं। रात्रि में दुकान बंद कर रात्रि 10:00 बजे जाते समय ग्राम टडिया काली जी मंदिर के पास निखिल सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह उर्फ गरीबन सिंह अपने दो साथियों के साथ दुकान की बिक्री का 38000/- नकद, एक मोबाईल फोन व पर्स छीन लिया गया। और धमकी देते हुए भाग गए।


उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना बबुरी पर मु.अ.सं. 134/23 धारा 394/323/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमपद चन्दौली के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बबुरी, अनिल कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ निखिल सिंह उर्फ आयुश सिंह पुत्र अशोक प्रकाश सिंह उर्फ गरीबन सिंह निवासी ग्राम धनेजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष , रिशभ सिंह उर्फ चिन्टू पुत्र उधम सिंह निवास सिरकुटिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली उर्म 23 वर्ष, शिवम चौबे पुत्र लक्ष्मी नारायण चौबे निवासी ग्राम सिरकुटीया थाना व जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को स्टेशन रोड मुगलसराय से रविवार को समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी के दौरान के लूट का माल 14440/ रु0 नगद, एक लूट का मोवाईल, तीन देशी तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद किया गया, तथा वादी से लूटे गये ATM व मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर गुगल पे, पेटीएम, Q.R. कोड के द्वारा कुल 35780 रूपये निकाल लिया गया है। जिससे आधार पर मुकदमे में धारा 411/427 भा0द0वि0 तथा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 66D आई.टी. एक्ट की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गुरुवार को हम तीनों रमेश गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता जो अग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्स मैन का काम करता है रात मे 10:00 बजे दुकान बन्द करके घर जा रहा था कि टडिया से धनेजा जाने वाली रास्ते पर काली मन्दिर से कुछ आगे मोटर साइकिल से जा रहे रमेश गुप्ता को धक्का मारकर गिरा दिये तथा हम तीनो लोग उसे मार पिटकर उसके पास से रुपया, एक मोवाइल, पर्स जिसमें ATM कार्ड व पेन कार्ड कुछ कागजात छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये थे। लूट के रूपयों के बारे में अभियुक्तों ने बताया कि लूटे गए रूपये काफी खर्च हो गये आज जो रुपया बरामद हुआ है यह पैसा उसी लूट की घटना का है। गिरफ्तार अभियुक्तों को समुचित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-
I. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी जनपद चन्दौली II. उ0नि0 मधुसूदन राय III. उ0नि0 श्री विद्यासागर
IV. हे0का0 अखिलेख सिंह V. का0 चन्द्रशेखर यादव VI. का0 शैलेश यादव VII. का0 दुर्गेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?