Watch video : एस्पेरेशनल डिस्ट्रिक्ट चन्दौली में प्रसूता को दिया जा रहा कीड़ा युक्त खाना
Chandauli news : अस्पतालों को लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद बनाने का केन्द्र माना गया है, लेकिन यही अस्पताल अब लोगों को बीमार भी बना रहा है. इसकी नजीर इन दिनों जिला अस्पताल का मातृ एवं शिशु विंग अस्पताल में देखने को मिला. जहां अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाने के साथ कीड़ा परोसा जा रहा है. यह जानकारी उस वक्त पटल पर आयी एक मरीज के तीमारदार अस्पताल के इंचार्ज डा. केसी सिंह से शिकायत दर्ज कराई.अन्य तीमारदारों द्वारा मरीजों को दिए जाने वाले दलिया में कीड़े होने का वीडियो बतौर सपूत जारी किया गया. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
दरअसल पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे एमसीएच विंग का है, जहां मरीजों को मानक को दरकिनार कर कीड़ा युक्त भोजन परोसा जा रहा है. जिसे ज्यादातर लोगों ने बिना देखें खा भी लिया. लेकिन तभी एक तीमारदार की नजर कटोरी में रखे दाल पर पड़ी. जिसमें परोसी गई दलिया में कीड़े उतराए हुए दिखे. जिसके बाद वहां अन्य मरीजों ने भी देखा तो पाया कि सभी के खाने में इस तरह की शिकायत है.
जिसके बाद मरीज के तीमारदार नवाज शरीफ ने इसकी लिखित शिकायत एमसीएच विंग के प्रभारी के सी सिंह से मिलकर की. वहीं प्रीति यादव, उषा व रुकसाना ने भी बताया उनके खाने में कीड़ा मिला है, और यहां के स्टाफ से इस बात की शिकायत की गई है. स्टॉफ मौके पर पहुँचकर देखें तो शिकायत सही पाई गई.
एमसीएच विंग के प्रभारी केसी सिंह ने बताया की खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत तीमारदार की तरफ से की गई थी. इस मामले के बाबत सीएमओ और सीएमएस को अवगत करा दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई उनके स्तर से किया जाना है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि फर्म को तरफ से अस्पताल में मानक के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है.
गौरतलब है कि जिले में अस्पताल का यह हाल तब है. जब चन्दौली आकांक्षी जनपद के रूप में चयनित है,और स्वास्थ्य उसके प्रमुख इंडिकेटर में शामिल है. लेकिन हद तो तब हो गई जब लापरवाही की मिल रही लगातार शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं.