Blogक्राइमचंदौली

जीआरपी पीडीडीयू ने दो को किया गिरफ्तार 55 लाख बरामद…

पीडीडीयू नगर

बरामद रूपयों के साथ जीआरपी पीडीडूयू

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस0के0 सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनन्त देव, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह, के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवम् ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में उ0नि0 संदीप कुमार राय, थाना जीआरपी डीडीयू मय संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को रात्रि में चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के पीएफ नं0 01/02 पर दो संदिग्ध व्यक्ति विशाल जाधव पुत्र बसन्त जाधव निवासी अरपड़ी थाना अरपड़ी जिला सांगली (महाराष्ट्र), हाल पता वार्ड नं0 14 कोतवाली रसड़ा जिला बलिया (उ0प्र0)उम्र 35 वर्ष व आवासो रविन्द्र मण्डले पुत्र रविन्द्र मण्डले निवासी साईरन रेजीडेन्सी फ्लैट नं0 204, लेन नं0 11 रुनवाल पार्क विजयनगर पुणे (महाराष्ट्र) उम्र 33 वर्ष को चेक किया गया तो उसके पास से एक अदद काले रंग का पिट्ठू बैग में रखा कुल नगद 55,00,000/-रुपये (पचपन लाख रुपये) बरामद हुआ । उक्त बरामद हुए रुपयो के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। बरामद रुपयो के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नही कर सके। बरामद हुये रुपयों के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम थाना उपस्थित आयी है, पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति – विशाल जाधव तथा आवासो रविन्द्र मण्डले उपरोक्त व बरामद रुपयो से भरे बैग को आयकर टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया गया।

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संदीप कुमार राय, थाना जीआरपी डीडीयू , हे0का0 दीपेन्द्र मिश्र, हे0का0 गौरव राय, का0 कौशल यादव, उ0नि0 सुनिल कुमार, हे0का0 पवन कुमार CIB आरपीएफ पोस्ट डीडीयू व का0 अच्छेलाल CPDS डीडीयू रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?