जिले

Chandauli news : अमिना मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कराते ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन

Chandauli : अमिना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर चकिया में  जिला स्तरीय कराटे ओलंपिक प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. जिसमें चंदौली जनपद के विभिन्न स्कूलों लक्ष्मी पब्लिक स्कूल मुगलसराय, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी, सेंट जॉर्ज स्कूल मुगल सराय,, प्रिंस अशोका पब्लिक स्कूल सकलडीहा, सेंट थॉमस स्कूल मुगलसराय, आर्यन जिम एकेडमी, नेशनल कराटे एकेडमी , आमिना मेमोरियल पब्लिक स्कूल और कान्हा कराटे एकेडमी चंदौली के छात्रों ने प्रतिभाग किया.

इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन चंदौली के जनरल सेक्रेटरी पी.पी. यादव और स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान द्वारा सयुंक्तरूप से मशाल जलाकर किया गया. खेल की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल संजय जायसवाल के संबोधन से हुआ. अपने संबोधन में इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि कराटे एक जापानी मार्शल आर्ट है. जिसके भौतिक पहलुओं में रक्षात्मक और जवाबी हमला करने वाली शारीरिक गतिविधियों का विकास होता है. पारंपरिक कराटे प्रशिक्षण का विषय लड़ाई और आत्मरक्षा है, हालांकि इसके मानसिक और नैतिक पहलू व्यक्ति के समग्र सुधार को लक्षित करते हैं.

खेल के दौरान कराटे गेम में विभिन्न स्कूलों के विभिन्न बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 10 अक्टूबर 2023 को चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और जिलाधिकारी  द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र एवम् ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर चंदौली कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शमशेर अहमद, गेम टीचर नीरज, उपप्रधानाचार्य अर्चना रस्तोगी, रिंकी सिंह, ममता सिंह, पूजा जायसवाल, राजनंदनी, चंद्रदेव , रेनू , रागिनी, प्रियंका,राधिका, महानद, मोहित विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?