जन सहयोग संस्थान का ब्लड डोनेशन अभियान जारी… अजित सोनी ने 20 वीं बार किया रक्तदान…
The News Point : सामाजिक संस्था जन सहयोग संस्थान का ब्लड डोनेशन अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में मुगलसराय निवासी शहर अफ़रोज़ के रिश्तेदार, जो किडनी की बीमारी से पीड़ित है, और अलीनगर हॉस्पिटल में भर्ती है. परिजनों के आग्रह पर जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी और सक्रिय सदस्य प्रेम कुमार मौर्य द्वारा लहुराबीर वाराणसी में स्थित आई.एम.ए. में रक्तदान कर दो यूनिट रक्त प्रदान किया गया. वहीं परिजनों ने उनके इस अतुलनीय सहयोग के धन्यवाद दे रहे है.
विदित हो कि मानवता की राह में लोगों के मदद करने के क्रम में अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने 20वीं और प्रेम मौर्या ने चौथी बार रक्तदान किया. विषम परिस्थिति में संस्था के सहयोग से दो यूनिट रक्त पाकर शहर अफ़रोज के परिजनों ने जन सहयोग संस्थान के सहयोग के प्रति आभार जताया. संस्था की खूब सराहना की और भविष्य में संस्था को जरूरत पड़ने पर रक्तदान कराने की बात किए.
20 वीं बार रक्तदान करते संस्थाध्यक्ष अजित सोनी
इस दौरान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि संस्था रक्तदान के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रही है. जरूरत मंद लोगों की सेवा और मदद का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा. इस मुहिम को अगर बढ़ाने में जन सहयोग संस्थान के सदस्यों और पदाधिकारियों का सहयोग और समर्पण सराहनीय है. कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि कई फायदे होते हैं. लिहाजा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है और मानव जीवन को बचाया जा सकता है।