Chandauli news : कुएं से उतराया मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
Chandauli news – शहाबगंज कस्बा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का कुएं में उतराया शव मिला है. शव मिलने के बादइलाके सनसनी फैल गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुँची शव को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया है.मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
दअरसल मंगलवार की सुबह कस्बे स्थित कुएं शव उतराया मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही आननफानन में मौके पर शहाबगंज पुलिस पहुँच गई. जिसके रस्सी और चारपाई के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया.
शव की शिनाख्त शहाबगंज कस्बा निवासी मटरू बनवासी 40 वर्ष की रूप में हुई. वहीं मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक तीन दिनों से घर से लापता था. आशंका जताई जा रही है.कुएं से बगल से ही रास्ता है. जिसमें फिसलकर गिरने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांचप ड़ताल में जुटी