चंदौली
मानवाधिकार सी डब्लू ए द्वारा आयोजित 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए नि0 ज्वाइंड रजिस्ट्रार लॉ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली अनिल कुमार परासर का जनपद में आठ दिसंबर को आगमन हो रहा है। प्रदेश परभारी अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह एवं प्रांत प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन द्वारा आयोजित विश्व मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए कई हस्तियां पधार रही है। जिला प्रभारी अंबरीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम शिवम होटल डाक बंगला रोड चंदौली में संपन्न होगा। वही मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में वाराणसी मंडल के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरे मनो योग से लगे हुए है।