जिले

Chandauli news : देवरिया नरसंहार कांड से ब्राह्मण में आक्रोश, ब्राह्मण परिवार को दी श्रद्धांजलि, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Chandauli news : देवरिया नरसंहार में मारे गए ब्राह्मण परिवार को श्रद्धांजलि देने रविवार को पीडीडीयू नगर में जनसैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में एक मंच पर उपस्थित होकर ब्राह्मण समाज में अपनी ताकत दिखाई और एक स्वर में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. अंत में मौन होकर कैंडल जुलूस निकाला गया. मुगलसराय विधायक सहित अन्य समाज के लोगों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहित हर संभव मदद का संकल्प लिया.

देवरिया कांड से ब्राह्मण समाज में खासा उबाल देखने को मिल रहा है. चंदौली से भी पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसी क्रम में पीडीडीयू नगर स्थित एक लान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की और मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.इतनी बड़ी संख्या में एकजुट होकर समाज के लोगों ने न सिर्फ अपनी ताकत का एहसास कराया बल्कि सरकार तक अपनी बात भी पहुंचाने का काम किया.

रविवार को दोपहर से ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था. देखते ही देखते पूरा लान खचाखच भर गया. उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल, डा के एन पांडे, सूर्यमुनी तिवारी, राम अवतार तिवारी, प्रमोद तिवारी, जितेंद्र पांडेय, संजय पांडेय, अरविंद पांडेय डाक्टर,अजित पाठक, सियाराम पाठक, धर्मेंद्र तिवारी, जीके पांडेय, आलोक त्रिपाठी, सोनू तिवारी, कुंजबिहारी आदि रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?