Chandauli news : मोबाइल और मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक
Chandauli : चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर स्थित वेलकम मोबाइल व लड्डू गोपाल मिठाई की दुकान में शनिवार की रात किन्हीं कारणों से आग लग गई. जिसके चलते मोबाइल की दुकान में हजारों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं मिठाई की दुकान भी इसकी जद में आ गई. इससे दुकानदार को भारी नुकसान हो गया. जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
बताते हैं कि वेलकम मोबाइल व लड्डू गोपाल मिष्ठान भंडार के मालिक पिंकू अग्रहरि ने अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. अचानक मोबाइल की दुकान में तेज से धुआं उठने लगा तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी तत्काल उन्होंने मोबाइल दुकान के मालिक पिंकू अग्रहरि को दी. इसकी जानकारी के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को मोबाइल के जरिए दी.
सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पहुंची तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था. वही मौके पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. आशंका जताई जा रही है शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है.
इस बाबत दुकानदार पिंकू अग्रहरि ने बताया कि आग किन कारणों से लगी. इसका पता नहीं चल पाया है. इससे भारी नुकसान हुआ है. मिठाई की दुकान में भी कई सामान ज राख हो गए. जिससे भारी छति हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई नहीं तो भारी नुकसान उठाना पड़ता.