Ghazipur News: भांवरकोल थाना की कमान संभालते ही एक्शन में एसओ राजेश बहादुर सिंह,पाक्सो एक्ट का आरोपी चढ़ा हत्थे
– Advertisement –
पत्रकार राहुल पटेल
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पूर्व नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी जिउत उफॆ कमलेश यादव उर्फ कमलदेव को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाने के एसआई रामअजोर यादव अपने हमराही के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच सूचना मिली की थाने का वांछित खरडीहां गांव के तिराहे पर खड़ा कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां ने उपरोक्त के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
– Advertisement –