Chandauli news : राजकिशोर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में एसपी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
Chandauli news : कांग्रेस नेता राज किशोर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसपी चन्दौली मिला. घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा जिला अस्पताल में भर्ती ब्लॉक अध्यक्ष से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
दरअसल बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर चहनियां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर सिंह के ऊपर हुए हमले के मामले को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने पहुँचे थे. आरोप है कि राजकिशोर सिंह के गांव के ही तत्कालीन प्रधान के भतीजे अमन सिंह व भाई अवधेश सिंह ने जानलेवा हमला किया था. वे पंचायत कार्यों की जांच कराए जाने से नाराज थे.
इस डेलिगेशन में प्रदेश महासचिव श्री देवेंद्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी,श्रीमती मधु राय,जनाब अकिल अहमद,गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी,राहुल सिंह,श्रीकांत पाठक, बाबा गोंड,दिलीप यादव,दुर्गेश उपाध्याय,कमलेश कुमार आसिफ,अमरदेव राम,अनिल कुमार सहित जनपद के कांग्रेसजन मौजूद रहे.