Chandauli news : दिनदहाड़े फॉर्च्यूनर का सीसा तोड़कर चोरी का प्रयास, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान…

Chandauli news : कस्बा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास खड़ी फार्च्यूनर का शीशा तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जबकी उसके साथी फरार हो गए. पकड़े जाने के बाद युवक मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक करने लगा.जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे पकड़कर ले गई. खास बात यह है कि युवक ने चोरी का जो तरीका अपनाया वह हैरान करने वाला है.

विदित हो कि चंदौली स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास एक फार्च्यूनर खड़ी थी. दो से तीन की संख्या में युवक आए. एक ने शीशे पर स्प्रे जैसा कोई पदार्थ छिड़का. जिसके बाद चट की आवाज के साथ शीशा चटक कर टूट गया. चोर वाहन में पीछे की सीट पर रखा सामान गायब कर पाते इससे पहले वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे ऐसा करते देख लिया और दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया. जबकि चोर के अन्य साथी भाग निकले.

वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद भीड़ का इंसाफ करने से पहले ही युवक मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक करने लगा. हालांकि लोगों ने उसे पक़कर पुलिस के हवाले कर दिया.इस बाबत कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया की आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.