CONGRESS NEWS : मीडिया दफ्तरों पर छापेमारी को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र पर हमला, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
Chandauli news : कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात किया. लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने के साथ ही भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. कहा कि निष्पक्ष ढंग से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का भाजपा सरकार में जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है. जो कि स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ के रूप में स्थापित निष्पक्ष पत्रकारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. क्योकि केंद्र की मोदी सरकार किसी भी स्थिती में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है. इसी का परिणाम है कि यदि मीडिया के द्वारा केन्द्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान खींचा जाता है तो जांच ऐजेंसियों के माध्यम से उन्हे अनायास परेशान किया जाता है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जांच एजेंसियों के द्वारा एक न्यूज वेबसाइट के प्रधान संपादक के घरों पर छापेमारी किया गया. इस दौरान जांच एजेंसी ने पत्रकार के मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिया. जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरूद्ध है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य स्पष्ट तौर पर प्रेस की आजादी पर हमला है. जबकि मीडिया को लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के रूप में देखा जाता है. आरोप लगाया कि सरकार का यह कृत्य स्पष्ट तौर पर लोकतंत्र को कमजोर करने का षड़यंत्र है. इस दौरान मधु राय, गंगा प्रसाद, राहुल सिंह जी, अरुण द्विवेदी, श्रीकांत पाठक, सत्येंद्र उपाध्याय, राज किशोर सिंह, ज्ञान प्रकाश, सभापति चौबे मौजूद रहे