जिले

UP NEWS : शिक्षक भगा ले गया लड़की, 2 महीने से लापता लडक़ी का अश्लील वीडियो पहुँचता है गांव, सपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल

UP NEWS : गोंडा में रहने वाली एक किशोरी करीब 2 महीने से अपने घर नहीं लौटी है. उसके गांव में एक प्राइवेट स्कूल है, जहां एक कौशल किशोर (55) नाम का टीचर पढ़ाता है. कौशल की जान-पहचान शीतल के पिता से थी. वह उसके घर भी आता जाता था. उसने शीतल के परिवार वालों को पक्का घर दिलाने का वादा किया था. जिसके चलते घर के लोग उसके ऊपर बहुत विश्वास करते थे. लेकिन वही कौशल किशोर किशोरी को घर से भगा ले गया. अब वह परिवार को बदनाम करने के लिए किशोरी के गंदे वीडियो गांव वालों को भेज रहा है. लेकिन कुत्ता और भैंस ढूंढने वाली पुलिस युवती को नहीं खोज पा रही है. वहीं सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने ट्वीट कर डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है.

किशोरी की मां का कहना है, मैं रोज अपनी बेटी के वापस लौटने का इंतजार कर रही हूं. पुलिस के यहां केस दर्ज करवाने के लिए पूरे 20 हजार खर्च किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मेरी बेटी आज तक नहीं लौटी. हम लोग कोई पैसा नहीं चाहते हैं. बस हमारी बिटिया सही सलामत घर वापस आ जाए.

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की 26 जुलाई से अपने घर से लापता है. 2 महीने से लड़की की मां अपनी बेटी की तलाश कर रही है. पुलिस से मदद मांग रही है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, आरोपी आएदिन उनकी बेटी का एक गंदा वीडियो गांव वालों को भेज देता है. जिसकी वजह से उनकी गांव में उनकी बदनामी हो रही है. मां का कहना है, ये सब ज्यादा दिन तक चलता रहा, तो एक दिन अपनी जान दे देंगी.

आवास दिलवाने के नाम पर जीता भरोसा

नाबालिग की मां ने बताया कि बकौशल किशोर हमारे घर आता जाता था। उसने हमें सरकारी आवास दिलाने का भरोसा दे रखा था. आवास दिलाने के नाम पर वह हम लोगों से मिलने अक्सर घर आता रहता था. हम लोग बहुत गरीब हैं.इसलिए उसने पक्का घर दिलाने की बात कही, तो उसकी बातों में आ गए. ऐसा करते-करते वो हमारे घर का खास बन गया. फिर एक दिन उसने हमसे बहुत गंदी बात कही, जो सुनकर हमें बहुत गुस्सा आया.

उसने पहले 1 लाख में अपनी लड़की बेचने की बात कही विरोध जताने पर और देने की बात कही. फिर खुद शादी करने फिर बेटे से शादी करवाने की बात कही. लेकिन उसकी बातों को अनसुना करते हुए उसे घर से भगा दिया. जिसके बाद से लड़की लापता है.

वीडियो देखने के बाद गांव की महिलाएं मुझसे बात तक नहीं करती हैं. वो लोग मेरी बेटी के लिए गलत बातें बोलती हैं. वो तो मुझे साथ बैठने भी नहीं देती. ऊपर से गांव के लड़के तो ऐसी बातें बोलते हैं, जो हम बता भी नहीं सकते. हमारे ऊपर इस समय क्या बीत रही है, ये कोई नहीं समझ सकता. हमारा गांव में रहना अब मुश्किल है. एक बार बेटी वापस आ जाए तो हम लोग यहां से चले जाएंगे.

पीड़ित पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के तहत कौशल किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हम लोग खुद भी अपनी बेटी को बहुत ढूंढ रहे हैं, लेकिन पता नहीं वो कहां बेटी को लेकर छुपा रखा है ?

मां का कहना है, वीडियो देखने के बाद गांव की महिलाएं मुझसे बात तक नहीं करती हैं. वो लोग मेरी बेटी के लिए गलत बातें बोलती हैं. वो तो मुझे साथ बैठने भी नहीं देती. ऊपर से गांव के लड़के तो ऐसी बातें बोलते हैं, जो हम बता भी नहीं सकते. हमारे ऊपर इस समय क्या बीत रही है, ये कोई नहीं समझ सकता. हमारा गांव में रहना अब मुश्किल है. एक बार बेटी वापस आ जाए तो हम लोग यहां से चले जाएंगे.

इस बाबत गोंडा पुलिस का कहना है कि हमारी टीम दोनों की तलाश कर रही है. जब पूरे मामले को लेकर देहात कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा, मुकदमा लिखा गया है. लड़की के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. हम लोग जल्द ही उसको बरामद कर लेंगे. आरोपी शिक्षक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वो जिस स्कूल में पढ़ाता था, वहां पर भी वो काफी समय से नहीं आया है. हमारी टीम दोनों की तलाश कर रही है.

सपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर साधा निशाना 

इस बाबत सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. की एक 2 महीने से लापता है.  उसका अश्लील वीडियो गांव में भेजा जा रहा है है. लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है.उन्होंने @dgpup, @UPGovt को टैग करते हुए दोषी के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?