मुट्ठी भर अनाज देकर मन भर वसूल रही सरकार : पूर्व सांसद रामकिसुन

Chandauli news : समाजवादी पार्टी जिला इकाई की बैठक शनिवार को मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें संगठन सहित तमाम बिंदु पर चर्चा की गई और मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बढ़ चढ़कर निभाने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आवाहन किया गया। साथी सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बथू पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाएं और कमजोर बूथ को मजबूत करें।
इस दौरान पुर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को अपने-अपने बूथ पर जिम्मेदारी के साथ पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाना है। मतदाता सूची लेकर जो भी नाम कटे हो अपने लोगों को जोड़ने का काम करें तभी मजबूती के साथ आने देने आने वाले दिनों में भाजपा से हम लड़ सकते हैं। साथ ही लोगों को यह भी समझाने की जरूरत है कि मुट्ठी भर अनाज देकर मन भर मन भर वापस ले रही है.
पांच किलो राशन से आपका विकास नहीं होगा. इस सरकार ने 5 किलो राशन देकर पेट्रोल गैस, दवा, शिक्षा सब महंगा कर दिया.किसानों को 6 हजार सालाना देने काम जरूर किया लेकिन दूसरी तरफ डीएपी और यूरिया की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही 5 किलो की कटौती कर दी. इससरकार की जो भी योजनाएं हैं सिर्फ गरीबों को छलने का काम कर रही है.

प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को कमर कस के तैयार रहना होगा।आने वाले दिनों में संविधान और लोकतंत्र के बचाने के लिए कार्य करना होगा नहीं तो हमारी पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले लोग खुद बेटियों इज्जत पर डाका डाल रहे हैं। वाराणसी में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार जगन्य अपराध किया है इस पर भाजपा सरकार पूरी तरह से मौन है। इससे साफ जाहिर होता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ छलावा है।
इस दौरान जितेंद्र कुमार,योगेंद्र यादव चकरू, बाबूलाल यादव, अशोक त्रिपाठी,रमेश यादव, मुसाफिर चौहान, अयूब खान गुड्डू, बबीता यादव, शशिकांत भारती, निरंजन कनौजिया दिलीप पासवान, रामजनम यादव, चंद्रभानु यादव, राजा खान,प्रभु नारायण यादव,मुकेश यादव, मुन्नीलाल मौर्य, संजय सोनकर उपस्थित रहे। संचालन जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने किया।