हादसा : मंत्री को स्कोर्ट कर रही पुलिस वाहन हादसे का शिकार, 1 जवान की मौत, 4 घायल
The news point : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिला से है, जहां बिहार सरकार के मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. पुलिस की गाड़ी ने खड़े ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई. वहीं चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सिपाही चालक जमालुद्दीन खान की मौत हो गई है. जबकि अन्य जवान रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी और रानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. घायल जवानों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.बताया जा रहा है कि मंत्री जमा खां कैमूर से पटना जा रहे थे. हादसा परसथुआ ओपी क्षेत्र के NH-30 रूपी बांध गांव के समीप हुआ.
घायल कर्मी मनोज कुमार विश्वास ने बताया कि छह बजे का समय था। फिर कॉल आया कि उनको तीन शादी अटेंड करनी है. फिर हमलोग साढ़े नौ बजे निकले. गाड़ी काफी स्पीड में थी. मैंने ड्राइवर से कहा कि अपने हिसाब से चलाओ. गाड़ी का पीछा मत करो. हिसाब से चलो हम लोग को आगे भी ड्यूटी करनी है. आगे ट्रक रुका हुआ था, उसी में जाकर गाड़ी टकरा गई .