जिले

भारत सरकार का विज़न ‘नया भारत‘ : बलिया समेत 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, देखिए एक झलक

गोरखपुर। भारत सरकार के विज़न ‘नया भारत‘ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 06 अगस्त को किया जायेगा।

IMG-20230804-WA0021

अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है।

IMG-20230804-WA0023

पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों सहित भारतीय रेल के 508 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर, लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग एवं सीतापुर तथा इज्जतनगर मण्डल के लालकुआँ, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन सम्मिलित हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा।

IMG-20230804-WA0020

इस योजना में स्टेशन भवन में सुधार एवं विकास, शहर के दोनों हिस्सों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने के साथ ही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिये सुविधायें, स्टैण्डर्ड साइनेज, पर्यावरण अनुकूल कार्य चरणबद्ध तरीके से किये जायेंगे, जिससे ये स्टेशन ‘सिटी सेन्टर‘ के रूप में उभरेंगे। स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड एवं प्लेटफॉर्म पर सुधार का कार्य किया जायेगा।

IMG-20230804-WA0024

योजना के अन्तर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हॉल एवं प्रसाधनों का निर्माण किया जायेगा। स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशनों की सुन्दरता के लिये आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?