पीडीडीयू
सोमवार को पटना निवासी महेश झा गाड़ी संख्या 12142 UP से दानापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक की यात्रा पर थे।यात्रा के दौरान महेश झा जो कि ट्रेन के गेट के पास खड़े थे परंतु चक्कर आने से डीडीयू स्टेशन के नजदीक जीटीआर ब्रिज के पास असंतुलित होकर गिर जाने से घायल हो गए।जिसकी सूचना ऑन ड्यूटी उप निरीक्षक अमरजीत दास को मिला।मामले की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने स्टाफ के साथ जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचकर खोजबीन किया तो देखा की एक यात्री घायल अवस्था में जीटीआर ब्रिज के पास घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है जिनको तत्काल उचित उपचार हेतु रेलवे डॉक्टर से समन्वय कर उक्त घायल ब्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए मौके से स्टाफ की मदद से उठवाकर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर लाया गया।इसी बीच सूचना पाकर मंडल रेल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर स्वाति अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचकर उक्त यात्री का प्राथमिक उपचार किया एवम अपनी निगरानी में काफी देर तक रखा।बाद यात्री द्वारा स्वस्थ महसूस किए जाने उपरांत अपने गंतब्य को प्रस्थान किये। चोटिल यात्री यात्री द्वारा बताया गया कि आज आरपीएफ की टीम समय से मौके पर नही पहुंचती और मुझे उपचार हेतु उठाकर नही लाती तो शायद कोई अनहोनी हो सकती थी।आरपीएफ के द्वारा किए गए इस त्वरित व असाधारण कार्य के लिए काफी सराहना की गई।