
पीडीडीयू

गाड़ी संख्या 12310 डाउन राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे महिला यात्री स्मिता का स्लीपिंग बैग बनारस जंक्शन पर गाड़ी से उतरते समय गाड़ी में ही छूट गया।जिसे वापस पाने हेतु उनके द्वारा रेल मदद पोर्टल के माध्यम से गुहार लगाई गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरपीएफ थाना डीडीयू के अधिकारी उप निरीक्षक अश्वनी कुमार के द्वारा यात्री स्मिता के बताये अनुसार उनके स्लीपिंग बैग को उनके सीट से लाकर आरपीएफ थाना डीडीयू में सुरक्षित रखा और स्मिता के वहा आने पर उन्हें उनका सामान सुपुर्द किया गया। जिसके लिए स्मिता ने आरपीएफ का आभार प्रकट किया।