Blogचंदौली

भाजपा नेता ने किया स्मार्ट फोन का वितरण, पठन पाठन होगा आसान

चन्दौली/बबुरी

    उ0प्र0 शासन की श्री स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज गौरी बबुरी चन्दौली में पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक रमेश जायसवाल जी बतौर मुख्य अतिथि ने रविवार को 196 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया ।

         विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे युवा के लिए स्मार्ट फोन जीवन का आधार है,जिसके द्वारा युवा वर्ग देश-विदेश की खबरें पढ़ने लिखने की सुविधा ले सकते है। इस स्मार्ट फोन से छात्राओ को ज्यादा सुविधा मिलेगी क्योकि गांव मे बच्चियों को बाहर नही निकलने दिया जाता है। यह स्मार्ट फोन उन लोगो के लिए आत्मनिर्भर बनने की सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षित करने मे मददगार होगा। उन्होने कहा कि इसके सकारत्मक तथा नकारात्मक उपयोग है लेकिन आप इसका दुरपयोग न करके सदुपयोग करे।

         सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन का सही दिशा में उपयोग करे वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वितरण कर रही है  इस तरह की योजनाएं वर्तमान समय में अनिवर्यता है सरकार इस दिशा में आगे भी प्रतिबद्ध रहेगी शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिस माध्यम से विद्यार्थी अपना भविष्य तय करता है शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास करता है शिक्षा एक अमूल्य निधि है केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार ऐसी योजनाओं के लिए सरकार विद्यार्थियों के लिए सदैव तत्पर है।

      आप लोग इसका उपयोग करके शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बने। जिससे जनपद का नाम रोशन हो। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्य मुनि तिवारी ने किया तथा संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ गोंड ने किया, इस अवसर पर  महाविद्यालय के निर्देशक शशांक सिंह, प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह, अविनाश सिंह, कार्तिकेय सिंह , पुष्पशंकर पाण्डेय, अजहरुद्दीन, शिवाजी तिवारी, दीपमाला गुप्ता, बबिता गुप्ता, गायत्री सिंह, चांदनी सिंह, हरिवंश तिवारी,हिमांशु नारायण त्रिपाठी, मोनू पाण्डेय, कामेश्वर तिवारी व महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?