चन्दौली/चहनिया
खुले में घूम रहे बैलों को भेजा गया गौशाला
विकास खंड चहनिया कस्बा क्षेत्र में लावारिस गौवंश कई दिनों घूम रहे थे यह जानवर कई जगहों पर खेतों में नुकसान पहुंचा रहे थे । यह बैल कमजोर व्यक्ति को अपने सिंग से मारकर चोट पहुंचा रहे थे ।गांव के लोग तत्काल चहनिया ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पांडेय को सूचना दिए तथा सूचना के दौरान स्वयं सहायक विकास अधिकारी करीब 25 गौवंशो को सर्वानंदपुर गौशाला सुरक्षित पहुचवाए।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि जब कभी भी ऐसे जानवर आस पास आप लोगो को दिख जाए तो तत्काल चहनिया ब्लॉक पर सूचना दे ताकि इस जानवर से फसल और किसी की जान लेवा हमला हो सकता है ।
वही खंडवारी गांव के व्यक्ति पवन गुप्ता ने बताया कि इस बैल के बैल मथेला,रानेपुर, खंडवारी, रमौली व ऐसे कई जगहों पर घूम रहे है। और गांव के लोगों ने मिलकर सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पाण्डेय को धन्यवाद दिए।