रैली में बच्चों संग ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल व एसडीएम/ खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा
चहनियां
आकांक्षी विकास खंड चहनिया में नीति आयोग कार्यक्रम के तहत मां खंडवारी देवी इंटर कालेज के साथ छात्र – छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल व एसडीएम / खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने किया। रैली में विद्यालय के बच्चे हाथ स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए नारे लगाते हुए शिक्षा कृषि में सुधार, करेंगे हम सब मिलकर सामाजिक विकास, नीति आयोग ने चुना है हमको, हम दिखायेंगे प्रेरणा बन सबकों, सुनो चहनिया की सहेलियां, सुलझाना है मिलकर सभी पहेलियां, पुरा करेंगे हर आकांक्षा, बस इतनी सी है हमारी महत्वाकांक्षा आदि जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
रैली विद्यालय से निकलकर चहनिया, सोनहुला बंजारी बीर बाबा से भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि विकास खंड चहनिया नीति आयोग के तहत आकांक्षी विकास खंड में चयनित है। रैली के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि विभाग, समाजिक विकास एवं मूलभूत सुविधाओं से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास अपने ब्लाक के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।इस दौरान प्रधानाचार्य डा0 आशुतोष कुमार सिंह, सुनील सिंह, अनीश सिंह, शिवकुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।