Blogचंदौलीबनारस

भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत उत्तर प्रदेश चंदौली की बैठक पंडित बच्चन जी महाविद्यालय उसरी चकिया में संपन्न

इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता के रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर एवं जनवरी माह में

चकिया/चन्दौली

आज पंडित बच्चन जी महाविद्यालय उसरी चकिया चंदौली में भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत उत्तर प्रदेश , चंदौली द्वारा इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता एवं इतिहास दिवस की बैठक मे आयोजन की रूपरेखा निश्चित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय श्रीहर्ष मिश्र राष्ट्रीय सह संगठन सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना भारत ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास का संबंध किसी एक विषय या विचारधारा तक सीमित नहीं है ,अपितु इसमें राष्ट्र का शाश्वत मूल्य व्यक्त होता है। राष्ट्र की आत्मा, राष्ट्र की चीति, ही इतिहास का विषय है।

युवा पीढ़ी को अपने राष्ट्र के वास्तविक इतिहास से परिचित कराने का दायित्व सदैव पुरानी पीढ़ी का रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रियंका सिंह काशी हिंदू विश्वविद्यालय( प्रभारी जनपद चंदौली) ने अपने वक्तव्य में रेखांकित किया कि संस्कृति एवं इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्यों का अभ्यास एवं प्रचार प्रसार अपने देश के प्रति लगाव पैदा करेगा और युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रोत्साहित करेगा। इतिहास संकलन समिति के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर इंद्रबहादुर सिंह ने विषय का प्रवर्तन करते हुए इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता के रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर एवं जनवरी माह में किया जाएगा ,जिसमें माध्यमिक, स्नातक, परास्नातक के विद्यार्थी भाग लेंगे । प्रतियोगिता का आयोजन जनपद में तीन चरण में प्रस्तावित है, जिसमें इतिहास , संस्कृति और सामान्य ज्ञान के प्रश्न सम्मिलित होंगे बैठक को संबोधित करते हुए प्रोफेसर उदय शंकर झा जी ने कहा कि इतिहास राष्ट्र का प्राण शक्ति है। इसके लेखन को परिष्कृत किया जाना अति आवश्यक है, महिला इतिहासकार परिषद अध्यक्ष डॉक्टर कलावती जी ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक चंद्रशेखर पांडेय एवं गुलाब मिश्र ने सत्रवार किया।

संचालन भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रान्त चंदौली के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर राम प्रकाश यादव प्रबंधक ओलीपुर, विकास कुमार पांडेय, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह , प्रबंधक अम्ब्रेश तिवारी , प्रबंधक विजय कुमार मौर्य प्रधानाचार्य, राजाराम गिरी प्रबंधक शहाबगंज, विवेक पांडेय, प्रबंधक शिव मूर्ति तिवारी ,प्रबंधक सतीश कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय अधिवक्ता उच्च न्यायालय, रणजीत सिंह प्रधानाचार्य ,उपस्थित रहे। इसके साथ महाविद्यालय के अध्यापकगण प्रीति उपाध्याय, संदीप प्रजापति, संध्या मौर्य, संदीप विश्वकर्मा , जैनेंद्र कुमार , अमित कुमार पांडेय एवं महाविद्यालय के समस्त छात्राओं ने इतिहास दिवस एवं इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता के ज्ञान से अपने को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर कलावतीजी प्रोफेसर सावित्रीबाई फुले राजकीय कॉलेज डॉक्टर उत्तम द्विवेदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?