जिले

Sonbhadra News : IGRS निस्तारण मामले में सोनभद्र प्रदेश में अव्वल, डीएम ने दी बधाई

– Advertisement –

सोनभद्र । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) में जनपद ने जुलाई माह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण मानक व गुणवत्ता पूर्ण कराने में यह स्थान जिले को मिला है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आइजीआरएस में जुलाई माह में शिकायतों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तत्परता से निस्तारण किया। शिकायतों का समय पर और त्वरित निस्तारण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा की जानी वाली रैकिग में सोनभद्र जिले को कुल पूर्णांक 130 में से 128 अंक मिले हैं, जो लगभग शत प्रतिशत है।

जिलाधिकारी ने दी बधाई

वहीं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आईजीआरएस के शिकायतों के निस्तारण में जनपद सोनभद्र को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण इसी प्रकार से समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें और उनके शिकायतों का निस्तारण समय से हो सके।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?