Ghazipur news: मुहम्मदाबाद सावित्रीबाई फुले के 193 वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
– Advertisement –
रिपोर्ट राघवेन्द्र कुमार
गाजीपुर । मुहम्मदाबाद ग्राम सभा परसा में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के 193 वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय शिवमोहन राम पूर्व IAS OFFICERS रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी मुहम्मदाबाद 378के विधानसभा उपाध्यक्ष माननीय डॉ संतोष कुमार चौधरी जी थे।कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता अवधेश कुमार, ओमप्रकाश,अनिश कुमार, पंकज आदि ने बड़े ही धूमधाम से किया गया कार्यक्रम में बच्चों को उपहार स्वरूप कांपी क़लम एवं मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को पढ़ने के लिए एक पुस्तकालय एवं जो युवा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करेगा उसके लिए प्रति माह 1000 रूपए देने की घोषणा की
और ग्राम सभा परसा का कोई भी दलित बच्चा या बच्ची हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसके लिए 10000, दस हजार रूपए देने की घोषणा किया गया मुख्य अतिथि की तरफ से कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुहम्मदाबाद राघवेन्द्र कुमार, धर्म राज राम,अकालू राम, नीरज कुमार, अरविंद कुमार,कमलदेव, प्रधान प्रतिनिधि सोनू कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र कुमार ने किया तथा आयोजन युवा नेता अवधेश कुमार, ओमप्रकाश, अनिश कुमार पंकज, नीरज कुमार, कमलदेव आदि ने किया
– Advertisement –