जिले

हाई प्रोफाइल मामले में सूर्या अस्पताल(Surya Hospital) को क्लीन चिट!

– Advertisement –

एक बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली(Chandauli) से आ रही है जहां मुख्यालय स्थित सूर्या अस्पताल(Surya Hospitals) को महीनों से चले आ रहे जेवारियाबाद निवासी विभा सिंह(Vibha singh)के मौत के मामले में उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल द्वारा क्लीन चिट मिल गयी है. इस संबंध में सूर्या अस्पताल के संचालक ने अपनी बात रखते हुए बताया सर्वदा सत्य की ही जीत होती है यह कथन बिल्कुल सही है कि “सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नही”

उन्होंने आगे कहा कि मेरे और मेरे अस्पताल के विरुद्ध वागीश कुमार सिंह नागवंशी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल की एथिकल कमिटी द्वारा की गई। कमिटी द्वारा वागीश कुमार सिंह के आरोपों की जांच की गई जिसमें मेरे सम्पूर्ण डिग्री, मार्कशीट और अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों की कमिटी द्वारा जांच की गई जिसमें कमिटी द्वारा मुझे दोषी नही पाया गया। साथ ही कमिटी द्वारा ये भी जांच में पाया गया की मेरे द्वारा शिकायतकर्ता के पत्नी के इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गई थीं और ना ही कोई मेडिकल उपेक्षा कारित की गई थी। ये जीत मेरी नही हैं बल्कि संपूर्ण डाक्टरों की जीत हैं जिससे आगे हम निरभीकता से अपने कार्य का संपादन कर सकते हैं।

सूर्या अस्पताल के संचालक ने बताया कि मेडिकल काउंसिल की रिपोर्ट के बाद जिले में सक्रिय बायकॉट गैंग के ऊपर यह करारा प्रहार है, मेरे विरुध साजिश कर के मेरा और मेरे अस्पताल का नाम खराब करना चाहते थे परन्तु मुझे न्यायालय पर पूरी आस्था है, न्यायालय ने भी वागीश कुमार सिंह के विरुद्ध गैर ईरादातन हत्या का केस दर्ज करने का आदेश चंदौली थानाध्यक्ष को दिया था जिसके बाद वागीश कुमार सिंह के विरूध गैर ईरादातन हत्या व रंगदारी का केस दर्ज किया गया।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?