भ्रष्टाचार व जमीन कब्जे की शिकायत को मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान,दियें जांच के आदेश
– Advertisement –
राजगढ़/मिर्जापुर:- जिले मे भ्रष्टाचार व जमीन कब्जे की शिकायत अक्सर मिलती रहती है। इसी संबंध मे राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव मे स्थित किसान इंटर कालेज पिछले कई महीने से चर्चा मे चल रहा है,कालेज की प्रबंध समिति के द्वारा जमीन कब्जा व भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
किसान इंटर कालेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा किसान महाविद्यालय वजरिये प्रबंधक सिद्धिनाथ सिंह के नाम दर्ज भूमि को अपना बताकर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा है,जिस जमीन को ये अपना बता रहे है उसका दस्तावेज भी इनके पास उपलब्ध नही है,मौखिक रूप से जमीन को अपना बताकर निर्माण कराए जा रहे है,इसकी शिकायत होने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस जांच व कार्यवाही नही की गयी है। दुकान के नाम पर जनता से धन भी लिया जा रहा है लेकिन उसको किसी कालेज के अधीकृत खाते मे जमा नही कराया गया है,इसी तरह के धन की हेराफेरी सन् 2008 मे इनके द्वारा किया गया था जिसमे तत्कालीन DIOS उदयराज द्वारा जांचोपरांत इन पर धन की हेराफेरी करने के आरोप मे FIR भी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया था।
राजगढ़ क्षेत्र मे प्रचलित प्रभावशाली संगठन मानवाधिकार परिषद् द्वारा पिछले महीने यही शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग को प्रेषित की गयी जिसको आयोग ने तुरंत संज्ञान लेकर जिले के एसपी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया और शिकायतकर्ता को भी सुसंगत अभिलेखों के साथ आयोग मे उपस्थित होने का आदेश दिया गया
पिछले महीने राजगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा भी जांच किया गया जिसमे उन्होने प्रबंधक व शिकायतकर्ता से संबंधित दस्तावेज की मांग की ,शिकायतकर्ता ने समय से दस्तावेज रिसिव करा दिये लेकिन प्रबंधक के द्वारा कोई दस्तावेज थानाध्यक्ष को रिसिव नही कराया गया। थानाध्यक्ष के रिपोर्ट के अनुसार शिकायत सत्य प्रतीत हो रही है, अब देखना दिलचस्प होगा कि आयोग द्वारा इस शिकायत पर क्या विधिक कार्यवाही की जाएगी।
– Advertisement –