चन्दौली
बीती रात को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत रामबांध निवासी संगीतकार दीप दत्ता, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भूलवश कोलकाता एक्सप्रेस की जगह दुर्गियाना एक्सप्रेस में चढ़ गए और यह अहसास होने पर वह तो उतर गए लेकिन उनके संगीत के सपनो की उड़ान में उनका साथ निभाने वाला उनका साथी, उनका गिटार उसी ट्रेन में छूट गया। अपने गिटार को अपने से जुदा होता देख पीड़ित संगीतकार दीप ने रेलवे से मदद की गुहार की और तब रेलवे सुरक्षा बल ने उनकी मदद की। यात्री सुरक्षा में निरंतर और सतत तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना के अधिकारी और स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और जैसे ही दुर्गियाना एक्सप्रेस डीडीयू जंकशन आई तो उनके गिटार को उतार कर आरपीएफ थाना लाकर सुरक्षित रखा जिसे उन्हें वापस उनके वहां आने पर तुरंत सुपुर्द किया जिसे दीप ने रेलवे सुरक्षा बल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। दीप के अनुसार उस गिटार की कीमत महज 8000 से 10000 रुपए है लेकिन उससे जुड़ी भावना उनके लिए अनमोल है जिसे लौटा कर वाकई में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू ने उनकी खुशी लौटाई है।